IDBI Bank Se Loan Kaise Le | IDBI Bank Personal Loan Apply Online

Share this post

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है Sohohindi मे. आज हम आपको बतायेगे की IDBI Bank Se Loan Kaise Lete Hai, IDBI Bank से Personal Loan लेने के लिए Online Apply कैसे करते है.

अगर आप भी Loan लेना चाहते है तो दोस्तों यहाँ पर हमने बताया हैं की IDBI Bank से Loan कैसे लेते है. IDBI बैंक से loan लेने के लिए आपको कौन कौन से Documents की जरुरत पड़ेगी, IDBI Bank से आपको कितने दिनों के लिए Loan मिलेगा, IDBI बैंक से Loan लेने पर आपको ब्याज कितना लगेगा यह सभी जानकारी आपको इस Post मे मिल जाएगी. दोस्तों यदि आप Loan लेने मे interested है तो यह लेख आपके लिए बहुत मददगार हो सकता है so इसे पूरा पढ़े.

IDBI Bank Se Kitna Loan Milega

आपके मन मे यह सवाल होगा की IDBI बैंक मे कितने रूपए की LOAN मिलेगी? तो दोस्तों मे आपको बतादू की IDBI बैंक मे आपको 50 हजार से लेकर 10 लाख रूपये तक का लोन मिल सकता है.

IDBI Bank Se Loan Lene Ke Liye Requirements 

IDBI बैंक से loan लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 22 साल होनी चाहिये या उससे ज्यादा होनी चाहिये + आपके पास कोई कमाई का जरिया होना चाहिए भी होना चाहिए आपकी Minimum income 15 हजार रुपया पर महीना होनी चाहिए. यदि आपका कोई Business है तो आपकी Yearly income 2,40,000RS होनी चाहिये.

IDBI Bank Se Kitne Samay Ke Liye Loan Milega

दोस्तों यदि आप IDBI बैंक से लोन लेते है तो आपको LOAN भरने के लिए 12 से लेकर 60 महीनों तक का समय मिलेगा. यानि आपको 5 साल का समय मिलेगा लिए हुए लोन को भरने के लिए.
IDBI Bank Se Loan Lene Par Wyaj Kitna Lagega

IDBI बैंक से लोन लेने वाले Amount पर आपको 7.05% से लेकर 8.60% ब्याज yearly लगेगा.

IDBI Bank Se Loan Lene Ke Liye Kon Kon Se Documents Ki Jarurat Padegi 

दोस्तों IDBI Bank से Loan लेने के लिए आपको Pan Card, ID Proof, Address Proof & Salary Proof की जरुरत पड़ेगी.
Also Read This👉 Dhani Super Sever Card Benefits In Hindi

IDBI Bank Se Loan Kaise Lete Hai?

IDBI Bank Personal Loan apply Online

1. IDBI बैंक से loan लेने के लिए आपको सबसे पहले IDBI बैंक की website पर Visit करना है

2. अब IDBI बैंक की वेबसाइट मे आपको Apply Now पर क्लिक करना है

3. अब आपको पूछा जायेगा कोनसा लेना है Personal Loan, Home Loan, Auto Loan, Education Loan इसमें आपको जो लोन चाहिए उसे Select करना है

4. अब आपको Loan Application Form Fill करना है

5. इसके बाद यदि आप Loan के लिए योग्य होंगे तो Laon Amount आपको आपके Bank Account मे मिल जाएगी.

दोस्तों आज अपने जाना की IDBI बैंक से LOAN कैसे लेते है 😊 तो दोस्तों उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा + helpful भी लगा होगा तो Friends इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ताकि उन्हें भी Loan लेने के बारेमे जानकारी मिल सके.

Leave a Comment