ICICI Bank Se Loan Kaise Le | ICICI Bank Personal Loan Apply Online

Share this post

अगर आप भी ICICI Bank se Loan लेना चाहते है तो दोस्तों यहाँ पर हमने बताया हैं की ICICI Bank से Loan कैसे लेते है. ICICI बैंक से loan लेने के लिए आपको कौन कौन से Documents की जरुरत पड़ेगी, ICICI Bank से आपको कितने दिनों के लिए Loan मिलेगा, ICICI बैंक से Loan लेने पर आपको ब्याज कितना लगेगा यह सभी जानकारी आपको इस Post मे मिल जाएगी. दोस्तों यदि आप Loan लेने मे interested है तो यह लेख आपके लिए बहुत मददगार हो सकता है So इसे पूरा पढ़िए.

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है Sohohindi मे आज हम आपको बताएँगे की ICICI Bank से Loan कैसे लेते है ICICI Bank से Personal Loan लेने के लिए Online Apply कैसे करते है.

दोस्तों आपके मन मे यह सवाल होगा की ICICI बैंक मे कितने रूपए की LOAN ले सकते है? तो दोस्तों मे आपको बतादू की ICICI बैंक मे आपको 50 हजार से लेकर 25 लाख रूपये तक का Personal Loan मिल सकता है वो भी बिना किसी गवाही के. ICICI बैंक मे आपको ऐसी किसी गवाही की कोई भी जरुरत नहीं पड़ती.

ICICI Bank Se Kitne Samay Ke Liye Loan Milega

दोस्तों यदि आप ICICI बैंक से loan लेते है तो आपको लोन भरने के लिए 12 महीनों से लेकर 72 महीनों तक का समय मिलेगा. यानि आपको 6 साल का समय मिलेगा लिए हुए लोन को भरने के लिए.

ICICI Bank Se Loan Lene Par Wyaj Kitna Lagega

ICICI बैंक से लोन लेने वाले Amount पर आपको 10.50% ब्याज पर महीना लगेगा. इस ब्याज की amount इस बात पर निर्भर करती है की आप कतनी amount का loan लेते हो.

ICICI Bank Se Kaun Kaun Loan Le Sakta Hai

ICICI Bank से लोन Salaried ओर Self employed दोनों के लिए उपलब्ध है. तो दोस्तों सबसे हम आपको बतादेते है Salaried लोगो के लिए.
यदि आप Salaried लोग है तो आपकी Age कम से कम 23 वर्ष से लेकर 58 वर्ष तक होनी चाहिए.

आपकी Per month की salary 30.000Rs होनी चाहिये.

इसके इलावा आप जहा पर रहते है वहा पिछले एक साल से पक्के स्थाई होने चाहिए.

आप जहाँ पर काम करते हो वहा आप पिछले दो सालो से कार्यरत होने चाहिए.

इसके अलावा आप जिनके नाम पर ये LOAN लेना चाहते है उसका Cibil score अच्छा होना चाहिए तभी आपको ICICI Bank से Loan मिल सकेगा.

दोस्तो अब बात कर लेते है उन लोगों की जो Self Employed हैं जो Loan लेना चाहते हैं.

यदि आप Salaried लोग है तो आपकी Age कम से कम 23 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक होनी चाहिए.

इसके अलावा आपका business stability भी चेक किया जाएगा जो की 5 साल के होना चाहिए. साथ ही आपका अकाउंट 1 Year पुराना होना चाहिए.

आपकी सालाना 15 लाख Rs. का Turn over होना चाहिये, उसमे से कम से कम आपकी Profit दो लाख से ज्यादा होनी चाहिये, तभी आपको ICICI Bank से Personal लोन मिल सकेगा.

ICICI Bank Se Loan Lene Ke Liye Kon Kon Se Documents Ki Jarurat Padegi

Documents required for ICICI bank personal loan? 

दोस्तों सबसे पहले हम आपको बतादेते है की salaried लोग को कोन से Documents की जरुरत पड़ेगी.

दो Passport size फोटोज
ID proof के रूप मे – Adhaar Card, Driving Licence, Votar Card
Address Proof इसके लिए आप अपना Adhar card ओर Pan card दे सकते है.
साथ ही आपको पिछली 3 Months की Salary स्लिप भी देनी होगी.
दोस्तों इसके अलवा आपको इसमें पिछली 3 Months की बैंक Statement भी देनी पड़ती है.

दोस्तों अब जान लेते है Self employed की उनको कौन कौन से Documents देने होंगे.

ID proof 👉 Adhar Card, Driving Licence, Votar Card etc.
Address Proof इसके लिए अपना Adhar card ओर Pan card दे सकते है.
आपको यहां पिछली 3 महीनो की बैंक statement देनी पड़ती है
+ आपको पिछले 2 साल का Income Report भी देना होगा.
इसके अलवा आपको अपना Office Address देना होगा
+ आपको यह बताना होता है की आप कितने सालो से कम कर रहे है.

दोस्तों अब हम बात कर लेते है हम इस लोन के लिए Online Apply कैसे करे.

ICICI Bank Personal Loan Apply Online – ICICI Bank Se Loan Kaise Le

ICICI बैंक से Personal loan लेने के लिए आपको ICICI Bank के website पर जाकर Apply पर क्लिक करना है फिर Personal loan चुन कर Apply Now क्लिक करना है, अब आपको Loan Application Form Fill करना है, यदि आपका Loan approved हो जाता है तो सिर्फ 1 मिनट में लोन Amount आपके Bank Account में आपको मिल जाएगा. इसके बाद आप इस Loan अमाउंट का इस्तेमाल कही पर भी कर सकते है.

तो दोस्तों आज अपने जाना की ICICI बैंक से LOAN कैसे लेते है + आपको यहाँ पर Loan से सम्बंधित कई सारी जानकारी जानने को मिली है. तो दोस्तों उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी और helpful भी लगी होगी तो यारों इस post को अपने Friends के साथ शेयर जरूर करे ताकि उन्हें भी ICICI Bank Se Loan Lene के बारेम जानकारी मिल सके. धन्यवाद 🙏.

Leave a Comment